गुजरात में केजरीवाल ने लिखकर बताया, इसुदान गढ़वी और गोपाल इटालिया अपनी सीट से भारी मतों से जीत रहे

By अंकित सिंह | Nov 28, 2022

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर अब प्रचार जोरों पर है। आम आदमी पार्टी गुजरात में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। इन सब के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी लगातार गुजरात के दौरे कर रहे हैं। आज अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में तीन बातें लिख कर दे दी है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि हमारे गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया अपनी सीट से भारी मतों से जीत रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार इसुदान गढ़वी को लेकर भी दावा किया कि वे अपने सीट से भारी मार्जिन से जीत रहे हैं। वही वराछा से आप के उम्मीदवार को लेकर भी उन्होंने दावा किया कि वह भारी मात्रा से जीतेंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: 'बदलाव लाने के बजाय उन्होंने सीएम बदल दिया', Gujarat में भाजपा पर खड़गे का निशाना, राज्य सरकार ने कोई काम नहीं किया


आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने गोपाल इटालिया को कतारगाम सीट जबकि इसुदान गढ़वी को खंभालिया विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही आज के अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की महिलाओं और युवाओं से अपील की है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आप तो हमें वोट दे ही रहे हैं। अपने परिवार के बाकी सदस्यों को भी बैठाकर समझाइए कि आम आदमी पार्टी को ही वोट देना है। उन्होंने कहा कि मुफ्त बिजली, हर महिला को 1000 रुपये का महीना, मुफ्त में अच्छा इलाज, यह हम देंगे। इससे महंगाई से भी मुक्ति मिलेगी। उन्होंने दावा किया कि केवल आम आदमी पार्टी की सरकार ही महंगाई से मुक्ति दिला सकती है। 

 

इसे भी पढ़ें: गुजरात में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- उनके शासन में चरम पर था आतंकवाद और अब सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाते हैं सवाल


इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने व्यापारियों को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल, डायमंड के सभी व्यापारियों के साथ हमारी बैठक चल रही है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि एक ही बात सामने आ रही है कि भाजपा उनके साथ गुंडागर्दी करती हैं, अपमान करती है, गाली देती है, वसूली करती है, यह चुनाव बदलाव का चुनाव है। सभी व्यापारी चुपचाप आम आदमी पार्टी को वोट दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अपमान के सिस्टम को उखाड़ फेंकना है। केजरीवाल ने यह भी कहा कि आप ही हौ जो बेरोज़गारी से मुक्ति दिला सकती है, बेरोज़गारी भत्ता ₹3000/-, पेपर फूटने से मुक्ति दिला सकती है। पेपर बेचने वाले 12 केस को खोलकर 10–10 साल की सजा दिलाएगी। 1 साल के अंदर सारी सरकारी भर्ती कराएगी। 

प्रमुख खबरें

Chhattisgarh : BSF जवानों की बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, 17 जवान घायल

राहुल गांधी ने रायबरेली से दाखिल किया नामांकन, सोनिया-प्रियंका रहीं मौजूद, कांग्रेस ने कहा- लड़ेंगे और जीतेंगे

CBSE Result 2024: सीबीएसई जल्द ही 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करेंगा, ऐसे चेक करें रिजल्ट

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या गुरुचरण सिंह ने खुद किया अपने लापता होने का प्लान? पुलिस की बातों ने लोगों को किया हैरान