इराक में 2018 में विदेशी सैनिकों की संख्या में एक चौथाई तक कटौती: प्रधानमंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2019

बगदाद। इराक के प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल महदी ने कहा है कि देश में विदेशी सैनिकों की संख्या 2018 के दौरान एक चौथाई तक घट गई। महदी ने मंगलवार की शाम को एक साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में बताया, ‘‘जनवरी 2018 में लगभग 11,000 विदेशी सैनिक थे, उनमें से लगभग 70 प्रतिशत अमेरिकी थे, बाकी अन्य देशों से थे।’

इसे भी पढ़ें- अब आखिरी सांस तक जेल में रहेंगे नवाज शरीफ, क्या है इसकी वजह पकिस्तान की सेना से पंगा या गुनाह

’उन्होंने बताया कि दिसम्बर में, यह संख्या घट कर लगभग 8,000 तक रह गई। इसमें अमेरिकी सैनिकों की संख्या लगभग 6,000 है। उन्होंने कहा कि इराक में इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह पर सरकार की जीत की घोषणा के 12 महीने से भी अधिक समय बाद, विदेशी सैनिकों की वापसी में तेजी आ गई है।

इसे भी पढ़ें- केन्या के होटल में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान खत्म, 14 लोगों की मौत : राष्ट्रपति

उन्होंने कहा, ‘‘हाल के महीनों में, विदेशी सेना की संख्या में गिरावट आने की रफ्तार तेज हुई है और पिछले दो महीनों में एक हजार सैनिकों की गिरावट आई है।’’अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि सीरिया से सभी सैनिकों की वापसी के बाद इराक में अमेरिकी सेना बनी रहेगी। आवश्यक हुआ तो सीमा की दूसरी तरफ आईएस के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उपलब्ध रहेगी।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान