झारखंड में शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति को गोकशी के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 23, 2019

खूंटी। झारखंड के खूंटी जिले में भीड़ ने गोकशी के संदेह में शारीरिक रूप से अक्षम एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी जबकि दो अन्य को बुरी तरह से घायल कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि स्थानीय लोगों ने रविवार को कथित तौर पर कालांतस बारला, फागू कच्छप और फिलिप होरो को जलतांगा गांव में नदी के निकट मृत गाय के साथ देखा औरउनकी पिटाई कर दी। बारला की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई, बाकी दोनों का रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: धारा 370 का मुद्दा उठाना झारखंड सरकार की विफलताओं से ध्यान हटाने का प्रयास: हेमंत

पुलिस ने बताया कि पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने हिरासत में लिए गए लोगों की रिहाई की मांग को लेकर कारा पुलिस थाने का घेराव किया। उप संभागीय पुलिस अधिकारी रुषभ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि निर्दोष पाए जाने पर उन लोगों को छोड़ दिया जाएगा, जिसके बाद घेराव खत्म किया गया। डीआईजी अमोल वेनुकट होमकर ने पीटीआई भाषा को बताया कि पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है और शुरुआती जांच में घटना में उनकी लिप्तता सामने आई है। पहचान करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल की जांच में पुलिस को वहां से मृत गाय नहीं मिली लेकिन भीड़ द्वारा लोगों को पीटने के सबूत जरूर मिले हैं। उन्होंने बताया कि अब तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज