मप्र: ग्रामीणों ने आदिवासी महिला, उसके पति की सरेआम पिटाई की, चार लोग हिरासत में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 12, 2022

झाबुआ (मप्र), 12 अगस्त।  मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में रायपुरिया थाना क्षेत्र के रूपारेल गांव में कुछ ग्रामीणों ने एक आदिवासी महिला और उसके पति की बृहस्पतिवार को सरेआम बुरी तरह पिटाई की। घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पेटलावद अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) सोनू डाबर ने बताया कि यह घटना झाबुआ जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर रूपारेल ग्राम की है। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे कुछ ग्रामीण युवकों ने एक महिला और उसके पति के साथ मारपीट की।

उन्होंने बताया कि महिला ने कुछ महीने पूर्व अपने पहले पति को छोड़ दिया था और वह मुकेश कटारा नाम के व्यक्ति के साथ रहने लगी थी, लेकिन बुधवार को वह अपने पहले पति के पास लौट गई। ऐसा बताया जा रहा है कि मुकेश उसका दूसरा पति है। अधिकारी ने बताया कि मुकेश कुछ अन्य लोगों के साथ गांव आया और उसने महिला एवं उसके पति की कथित रूप से पिटाई की। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची और महिला को उपचार के लिए पेटलावद स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में फरियादी मेहरबान औसारी की शिकायत पर मुख्य आरोपी मुकेश कटारा एवं पांच अन्य लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मुकेश सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।

प्रमुख खबरें

कसाब को सजा करवाई इसलिए मुझे देशद्रोही बता रहे? Congress नेता Vijay Namdevrao के दावे पर उज्जवल निकम ने किया पलटवार

Uttar Pradesh: कांग्रेस और सपा के डीएनए में है राम द्रोह, इंडी गठबंधन पर CM Yogi का बड़ा वार

Mumbai 26/11: कसाब को क्लीन चिट देकर क्या साबित करना चाहती है कांग्रेस? उज्जवल निकम ने पूरे मामले पर क्या कहा

T20 Word Cup से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की भविष्यवाणी, जानें विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर क्या कहा?