राजस्थान: कोरोना प्रबंधन की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक शुक्रवार को

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 23, 2022

राजस्थान सरकार राज्य में कोरोना प्रबंधन की व्यापक समीक्षा एवं तैयारियों को लेकर शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा करेगी। आधिकारिक बयान के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव डॉ.पृथ्वी की अध्यक्षता में कोरोना प्रबंधन की समीक्षा एवं विस्तृत तैयारियों को लेकर शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन में बैठक होगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की जायेगी। बयान में शासन सचिव ने बताया कि राजस्थान में ऑक्सीजन, वेंटीलेटर से लेकर सभी आवश्यक संसाधन पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं और प्रदेश किसी भी प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं रोगियों के उपचार का बेहतरीन प्रबंधन किया गया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के कोरोना प्रबंधन की सम्पूर्ण देश में प्रशंसा हुई है और राज्य में कोरोना संक्रमितों की निगरानी एवं नमूने लिए जाने का काम लगातार जारी है। गौरतलब है कि शासन सचिव द्वारा प्रदेश के सभी संक्रमित रोगियों में नये वेरीएंट की पहचान के लिए उनके नमूनों को जीनोम-सिक्वेंसिंग प्रयोगशालाओं में भेजने के निर्देश सभी जिला कलेक्टरों को जारी किये जा चुके हैं। अधिकारियों के अनुसार राज्य में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 10 मरीज पाए गए हैं, राज्य में इस समय 58 संक्रमित उपचाराधीन हैं।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी