शोपियां में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, दो आतंकी मारे गए, तीन नागरिक घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 10, 2018

श्रीनगर। श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ में आज दो आतंकवादी मारे गए जबकि एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि कुंडुल्लान गांव में मुठभेड़ स्थल के निकट सुरक्षा बलों के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प में तीन आम नागरिक भी घायल हो गये। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिले के कुंडुल्लान में मुठभेड़ स्थल से दो आतंकवादियों के शव बरामद किए गए। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने शोपियां के एक गांव की घेरेबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। 

अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में आम लोग कुंडुल्लान में मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गये और सुरक्षा कर्मचारियों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने की सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीन आम नागरिक घायल हो गये।

 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज