Sitapur में कलयुगी बेटे का घिनौना कृत्य, मां की हंसिया से की हत्या, सिर लेकर भागा

By रितिका कमठान | Dec 09, 2023

सीतापुर। उत्तर प्रेदश में बेहद गंभीर मामला सामने आया है। यहां उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के तालगांव क्षेत्र में एक बेहद दुखद मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी बुजुर्ग मां पर हमला कर उसकी मौत के घाट उतार दिया। घटना की बात से ही पूरी इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पूरा इलाका कलयुगी बेटे के इस कृत्य पर शर्मिंदा है।

 

जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने अपनी बुजुर्ग मां की हंसिया से हमला कर हत्या कर दी। आरोपी व्यक्ति यही नहीं रुक हत्या करने के बाद उसने अपनी मां का सिर काटा। सिर्फ यही नहीं आरोपी अपनी मां का सिर लेकर फरार हो गया है। इसकी जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी है।

 

घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि तालगांव थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में दिनेश पासी नामक एक व्यक्ति ने अपनी मां की हत्या कर दी। मृतक का नाम कमला देवी (65) है। आरोपी ने अपनी मां पर हंसिया से प्रहार किया और उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी मां का सिर काट कर अपने साथ ले गया। जैसे ही इलाके में घटना की जानकारी मिली पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

 

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक दिनेश शराब पीने का आदि है। उसे शराब की लत है। जानकारी के मुताबिक आरोपी मांग कर रहा था कि उसकी मां एक जमीन अपने बेटे के नाम कर दे। हालांकि मृतक कमला देवी बेटे को जमीन देने के लिए राजी नहीं हो रही थी। यही कारण रहा कि दिनेश ने अपनी मां की हंसिया से हमला कर हत्या कर दी।

 

पुलिस अधिकारी मिश्रा का कहना है कि दिनेश ने अपनी मां का सिर धड़ से अलग कर दिया। उसे अपने साथ लेकर भाग गया। कमला देवी के सिरकटे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्यारोपी पुत्र की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

New Year Eve Celebration 2026: घर बैठे नए साल 2026 का करें शानदार आगाज़, ये तरीके बना देंगे हर पल यादगार

साल 2025 में भारत ने चुनौतियों के बीच नए इतिहास रचे

सामने बैठे थे नेतन्याहू, अचानक ट्रंप करने लगे भारत की शिकायत, फिर...

Food Delivery Workers Strike | नए साल पर डिलीवरी ठप! Zomato- Swiggy के कर्मचारी हड़ताल पर बैठे, 10 मिनट की डिलीवरी बंद की मांग