Arvind Kejriwal के समर्थन में आई AAP, 7 अप्रैल को देशभर में सामूहिक उपवास करेंगे नेता और कार्यकर्ता, Gopal Rai का ऐलान

By रितिका कमठान | Apr 03, 2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के समर्थन में सात अप्रैल को देशभर में सामूहिक उपवास करेंगे।

 

जब से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सलाखों के पीछे पहुंचे हैं तभी से पार्टी के दिग्गज नेता लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साध रहे है। इस दौरान आप नेता गोपाल राय ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल की लड़ाई को समर्थन देने के लिए देश भर में आप पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि सात अप्रैल को देशभर में सामूहिक उपवास करें।

 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप पार्टी के मंत्री, विधायक, सांसद, नेता, कार्यकर्ता मिलकर सामूहिक उपवास करेंगे। सभी जंतर मंतर पर सात अप्रैल को इकट्ठा होंगे। उन्होंने अपील की कि जो लोग मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध करते है और जिनका लक्ष्य लोकतंत्र को बचाना है वो भी अपने घरों, गांवों, ब्लॉक में रहकर उपवास करें। 

 

कोर्ट के फैसले पर दिया बयान

वहीं आप पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को कोर्ट द्वारा मिली जमानत के बाद गोपाल राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह को जमानत दी है। इसके बाद से स्पष्ट हो गया है कि डरा धमका कर और बिना सबूत के ये गिरफ्तारी हुई थी। भाजपा तानाशाही करती है और सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने का आदेश ही उनकी हार है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को पूछताछ ना करने पर गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि संजय सिंह को भी समन के बिना ही ईडी ने गिरफ्तार किया था और उन्हें छह महीनों तक जेल में रहना पड़ा था। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रवक्ता ईडी को निष्पक्ष बता रहे है। भाजपा की 31 मार्च से उलटी गिनती शुरू हो गई है।  

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी