सुशांत सिंह राजपूत के केस में महेश भट्ट का नाम आने पर दोस्त अनुपन खेर का आया ये रिएक्शन

By रेनू तिवारी | Aug 17, 2020

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर काफी लोग घेरे में हैं। सुशांत की मौत का क्या सच है ये सामने नहीं आया है लेकिन शक कई लोगों पर है। मुंबई पुलिस की तरफ से कहा गया था कि सुशांत छ महीने से डिप्रेशन में थे और मानसिक तनाव के कारण ही उन्होंने आत्महत्या की है। मुंबई पुलिस की सुशांत की सुसाइड करने वाली थ्योरी के बाद एक सुर में कई बड़े सितारों ने बॉलीवुड में फैले नेपोटिस्म पर सवाल उठाए। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने खुल कर करण जौहर की धज्जियां उड़ाई। कंगना ने आरोप लगाया करण जौहर और महेश भट्ट मूवी माफिया है। सुशांत के परिवार की शिकायत के बाद नेपोटिस्म का मामला रिया चक्रवर्ती पर शिफ्त हो गया। करण तो बच गये लेकिन महेश भट्ट का नाम अभी भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में संदिग्ध है। महेश भट्ट रिया चक्रवर्ती के करीबी रहे हैं इस लिए वह शक के घेरे में हैं। 

इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने दिल्ली की सड़क पर उतरे करणी सेना के कार्यकर्ता, चार सदस्य गिरफ्तार

महेश भट्ट का लागातार सुशांत के केस में नाम आने को लेकर महेश के दोस्त और दिग्गज एक्टर अनुपन खेर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अनुपन खेर ने कहा कि महेश भट्ट मेरे दोस्त रहे हैं उन्होंने मेरा काफी साथ दिया है। कई बार मेरी मदद की है लेकिन मैं बॉलीवुड में हूं लोगों के सही और गलत पहलू को जानता हूं। मैं अंधा नहीं हूं, मैं अपनी कोई प्रतिक्रिया नही देने चाहता जब तक कुछ साबित न हो जाए। अनुपम खेर ने आगे कहा कि मेरे परिवार ने मुझे सिखाया है कि कभी भी उन हाथों को मत काटों जिन्होंने तुम्हें सहारा दिया है।

इसे भी पढ़ें: इशान खट्टर के हाथ लगी दमदार फिल्म पिप्पा, भारत-पाकिस्तान 1971 के युद्ध पर लिखी गयी कहानी

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के केस में महेश भट्ट का भी मुंबई पुलिस ने बयान दर्ज किया था। रिया भी महेश भट्ट के संपर्क में लगातार बनीं हुई थी। महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती की नजदीकियों के बारे में मुकेश भट्ट भी अपना बयान दे चुके हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि रिया महेश एक समय में साथ थे। महेश भट्ट के सुशांत केस में लगातार नाम आने से फैंस काफी गुस्से में है उन्होंने अपना गुस्सा आलिया भट्ट की फिल्म सड़क 2 के ट्रेलर को डिसलाइक करके निकाला। 

प्रमुख खबरें

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?

0 एडमिशन! तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के लगभग 70% सरकारी स्कूल खाली पड़े

समुंदर की गहराई में अब दुश्मन की खैर नहीं, नेवी में शामिल हुआ MH-60R रोमियो