सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने दिल्ली की सड़क पर उतरे करणी सेना के कार्यकर्ता, चार सदस्य गिरफ्तार

sushant singh

करणी सेना के सदस्यों का एक समूह पुराना किला मार्ग पर इकट्ठा हुआ और दिवंगत अभिनेता के लिए न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

नयी दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर दिल्ली में बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में रविवार को करणी सेना के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, करणी सेना के सदस्यों का एक समूह पुराना किला मार्ग पर इकट्ठा हुआ और दिवंगत अभिनेता के लिए न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। इस संबंध में एक अधिाकरी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सदस्यों की पहचान बादल तंवर, धर्मपाल राजपूत, मनीष सिंह राजपूत और सूरजपाल अमू के रूप में हुई है। इस संबंध में मामला दर्ज किया गया और बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़