Sisodia CBI Enquiry मामले में भगवंत मान ने कहा, सिसोदिया ‘सत्य की लड़ाई’ लड़ रहे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2023

चंडीगढ़। दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई पूछताछ के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को कहा कि पूरा देश सिसोदिया के साथ है, जो ‘‘सत्य की लड़ाई’’ लड़ रहे हैं।

मान ने ट्वीट किया, ‘‘मनीष जी आप सत्य की लड़ाई लड़ रहे हो, …पूरा देश आपके साथ है...लाखों बच्चों का प्यार आपके साथ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सब उस व्यक्ति के साथ हैं, जो शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाया।’’

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में रविवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से दूसरे दौर की पूछताछ शुरू की। अधिकारियों ने बताया कि सिसोदिया राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सीबीआई कार्यालय पहुंचे।

प्रमुख खबरें

Assam में 10.56 लाख वोटर्स के नाम कटे! चुनाव से पहले बड़ा झटका, बदलेंगे सियासी समीकरण?

2026 में बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये का महा-दांव, बॉर्डर 2 से रामायण तक, ये 5 फिल्में मचाएंगी तहलका

Abhishek Banerjee का EC पर सीधा वार: भाजपा का एजेंट, सही लिस्ट छुपा रहा चुनाव आयोग

बड़े लोगों की बातें (व्यंग्य)