फिल्म इंडस्ट्री में नशाखोरी की घटनाएं हैरान कर देने वाली हैं:मंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2019

कोच्चि। केरल के संस्कृति मंत्री ए के बालन ने शुक्रवार को मलयालम फिल्म निर्माताओं द्वारा नए अभिनेताओं पर लगाए गए नशाखोरी के आरोपों पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा है सबूत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। कोझीकोड जिले के वडकारा में पत्रकारों से बातचीत में बालन ने कहा कि यदि सरकार को नशाखोरी के खिलाफ कड़े सबूतों के साथ शिकायत मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस मामले को उठाया है उन्हें इस समस्या को सरकार की नजर में लाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: फिल्म पानीपत के इतिहास को लेकर अर्जुन कपूर ने शेयर की यह खास बात

मंत्री ने कहा कि केरल फिल्म निर्माता संघ द्वारा गुरुवार को लगाए गए आरोप गंभीर थे क्योंकि फिल्म उद्योग से ही एक व्यक्ति ने नशाखोरी वाले स्थानों और काफिलों पर छापेमारी के लिए कहा हैं। निर्देशक-निर्माता और फिल्म कर्मचारी महासंघ के महासचिव बी उन्नीकृष्णन ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि निर्माताओं की बात ‘बेतुकी’ है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!