आयकर विभाग ने पूर्व मंत्री इमरान रजा अंसारी के रिश्तेदार के परिसारों पर छापेपारी की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2019

श्रीनगर। आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को पीडीपी-भाजपा गठबंधन के पूर्व मंत्री इमरान रजा अंसारी के परिजन के दो परिसरों में छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की मदद से करण नगर बाजार में एक व्यवसायिक परिसर में छापेमारी की। साथ ही आयकर कर्मियों ने नॉर्थ प्वाइंट कॉम्पलेक्स में भी छापे मारे।

इसे भी पढ़ें: EC पर कांग्रेस ने लगाया बड़ा आरोप, स्ट्रांग रूम तक ईवीएम ले जाने में लापरवाही

इसके बाद, एक दल को श्रीनगर में आलमगिरी बाजार में परिवार वालों के यहां छापे मारने के लिए भेजा गया। आयकर विभाग के अधिकारियों ने हालांकि कहा कि बृहस्पतिवार को एक उद्योगपति परिवार के यहां छापेमारी की गई और इसका अंसारी से कोई लेनादेना नहीं है।

इसे भी पढ़ें: नरसिंह यादव का निलंबन ‘क्रूर और अनुचित’ कदम है: संजय निरूपम

जिस उद्योगपति परिवार के परिसरों पर छापेमारी की गई है, उनके यहां अंसारी की बहन की शादी हो रखी है। इमरान रजा अंसारी हाल ही में सज्जाद लोन के नेतृत्व वाली पार्टी पीपुल्स कॉन्फ्रेंस में शामिल हो गए थे।

 

प्रमुख खबरें

जिस मतदान केंद्र पर कांग्रेस को शून्य वोट, वहां 25 लाख के विकास कार्य कराऊंगा : Kailash Vijayvargiya

Badminton: थॉमस कप और उबेर कप में भारत रहा खाली हाथ, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी हारी

प्रियंका गांधी ने अमेठी से किशोरी लाल शर्मा की उम्मीदवारी की सराहना की, कहा- वे 40 साल से लोगों की कर रहे सेवा

RBI के राहत देने के फैसले के बाद बजाज फाइनेंस के शेयरों में आई तेजी