EC पर कांग्रेस ने लगाया बड़ा आरोप, स्ट्रांग रूम तक ईवीएम ले जाने में लापरवाही

congress-charged-by-ec-big-allegation-negligence-in-carrying-evms-up-to-strong-room
[email protected] । Apr 25 2019 11:21AM

लापरवाह ढंग से चुनाव आयोग ईवीएम को स्ट्रांग ले जा रहा है, उसे देखकर वह ‘‘हैरान’’ है। पार्टी ने कहा कि चुनाव आयोग को ईवीएम की सुरक्षा तथा इसकी समुचित सुरक्षा प्रोटोकॉल के लिये हर जरूरी कदम उठाने चाहिए।

पणजी। गोवा में कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि राज्य में मंगलवार को संपन्न हुए लोकसभा चुनाव एवं तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के बाद जिस लापरवाह ढंग से चुनाव आयोग ईवीएम को स्ट्रांग ले जा रहा है, उसे देखकर वह ‘‘हैरान’’ है। पार्टी ने कहा कि चुनाव आयोग को ईवीएम की सुरक्षा तथा इसकी समुचित सुरक्षा प्रोटोकॉल के लिये हर जरूरी कदम उठाने चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: नरसिंह यादव का निलंबन ‘क्रूर और अनुचित’ कदम है: संजय निरूपम

वहीं, इसके जवाब में चुनाव आयोग ने कहा है कि यह ईवीएम एवं अन्य चुनावी सामग्री को लाने-ले जाने में सभी जरूरी एहतियात बरतता है।

इसे भी पढ़ें: जिन्हें लोकसभा चुनावों में लहर नहीं दिख रही वह जरा घर से बाहर निकल कर देखें

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़