अखिलेश के करीबियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, सपा प्रमुख ने सरकार पर साधा निशाना

By अंकित सिंह | Dec 18, 2021

उत्तर प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी शुरू कर दी है। मिल रही जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग ने समाजवादी पार्टी के कई नेताओं के ठिकानों पर शनिवार सुबह छापेमारी की है। यह कार्यवाही लगातार की जा रही है। जिन जगहों पर छापेमारी की जा रही है वहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। लखनऊ, मैनपुरी, आगरा में कई सपा कार्यकर्ताओं के आवास पर छापेमारी की गई है। इसके अलावा अब उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी छापेमारी की जा रही है। लखनऊ में आयकर विभाग ने जैनेंद्र यादव के आवास पर छापा मारा है। वहीं, मऊ में सपा नेता राजीव राय के घर पर भी छापेमारी की गई है। आयकर विभाग की छापेमारी के बाद राजीव राय ने कहा कि आयकर विभाग के लोग आए हैं। मेरा कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। मेरा पास कोई अवैध पैसा नहीं है। लोगों की मदद करना भाजपा को पसंद नहीं गया। उन्होंने कहा कि आज अचानक सुबह किसी विभाग के लोग आए हैं। हमें अंदर जाने नहीं दे रहे, कुछ बता भी नहीं रहे कि क्या कार्रवाई चल रही है। अंदर से दरवाजा बंद है

 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Newsroom। 18 की उम्र में कर सकते हैं SEX तो शादी क्यों नहीं


अखिलेश यादव का हमला

इस छापेमारी पर अखिलेश यादव ने सवाल उठा दिए हैं। अखिलेश यादव ने सवाल किया है कि आखिर चुनाव से पहले यह छापेमारी क्यों की जा रही है? इनकम टैक्स के बाद ईडी आएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही इनकम टैक्स अब सक्रिय हो गया है। अभी तो सीबीआई और ईडी की भी टीम आने वाली है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई-आईटी भी अब चुनाव लड़ने आ गए हैं। बीजेपी केवल जनता को परेशान करने का काम करती है। उसने किसानों का अपमान किया है। किसान आंदोलन को कुचलने का काम किया जा रहा है। बीजेपी लगातार भेदभाव करती है। इसके साथ ही उन्होंने अमित शाह की रैली पर भी तंज कसा और कहा कि भाजपा ने निषाद समाज का अपमान किया है। 


प्रमुख खबरें

कफ सिरप पर सरकार को अखिलेश की ललकार, विधानसभा में उठेगा ये मुद्दा: जानिए पूरा मामला

ट्रंप का अब तक का सबसे बड़ा ‘प्रहार’, 39 देशों के लोगों के लिए US में No Entry!

बेल्जियम की सुप्रीम कोर्ट से चोकसी की अपील खारिज, कहा-भारत में न्याय से इनकार का खतरा नहीं

Paush Amavasya 2025: इस साल की आखिरी अमावस्या कब है? जानें तिथि, महत्व और पूजा-विधि