कश्मीर में अभियान रुकने से प्रधानमंत्री मोदी पर लोगों का विश्वास बढ़ा: महबूबा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 19, 2018

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य में आतंकवाद विरोधी अभियान रोकने की घोषणा करने को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि इस कदम से उन पर लोगों का विश्वास बढ़ गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 330 मेगावाट की किशनगंगा विद्युत परियोजना का उद्घाटन किये जाने के मौके पर कहा, ‘‘निश्चित ही यह एक बड़ा कदम है जिसके लिए साहस की जरुरत है। आपने वह साहस दिखाया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘न केवल राजनीतिक दल बल्कि राज्य में हर व्यक्ति उसके जख्म पर मरहम लगाने को लेकर आपके प्रति आभारी है। राज्य की जनता हिंसा के दलदल से उबरने के लिए इस कदम के जवाब में शाति के मार्ग पर 10 कदम चलने को तैयार है।’’ 

 

महबूबा ने कहा, ‘‘यहां लोग मानते हैं कि यही वो प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने यह साहसपूर्ण कदम उठाया है और यही वो हो सकते हैं जिनमें आगे बढ़ने और जम्मू कश्मीर के लोगों को वर्तमान स्थिति से बाहर निकालने की ताकत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपने और (मेरे पिता) दिवंगत मुफ्ती साहिब ने राज्य के लिए रोडमैप तैयार किया, यह जम्मू कश्मीर के समक्ष उपस्थित मुद्दों के समाधान के लिए धीरे धीरे सहमति वाला राजनीतिक दस्तावेज बन गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चाहे शरणार्थियों का पुनर्वास हो, या नियंत्रण रेखा के आर - पार मार्गों का खुलना, वार्ता, शारदा पीठ का खुलना, सिंधु जल संधि के नुकसान की भरपाई हो, उसमें सब चीजें हैं।’’ मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के विकास पैकेज और अन्य योजनाओं के माध्यम से राज्य को उदार सहायता देने के लिए केंद्र को धन्यवाद दिया। 

 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज