By विजयेन्दर शर्मा | Dec 19, 2021
शिमला । हिमाचल पावर कारपोरेशन द्वारा 15वां स्थापना दिवस बडे उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया । निगम के कार्पोरेट कार्यालय में मनमोहन शर्मा, प्रबंध निदेशक ने ध्वजारोहण किया । स्थापना दिवस के उपलक्ष पर केंद्रीय आलू संस्थान के सभागार में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर मनमोहन शर्मा ने कहा कि इस वर्ष हिमाचल प्रदेष पावर कारपोरेशन ने एक ओर जलविद्युत परियोजना को कमीशन कर एक ओर उपलब्धि हासिल की है । पावर कारपोरेशन ने 111 मेगावाट की सावडा-कुड्डू जल-विद्युत परियोजना को पूर्ण कर अपनी उत्पादन क्षमता को बढाकर 281 मेगावाट कर दिया है । उन्होने कहा कि फ्रेंच डेवलपमेंट एजेंसी ए0एफ0डी0 से वित्त पोषित होने वाली 48 मेगावाट की चांजू-3 जलविद्युत परियोजना और 30 मेगावाट की देवथल चांजू जलविद्युत परियोजना के कार्य अगले वित्त वर्ष में आरम्भ हो जाएंगे । 48 मेगावाट की चांजू-3 जलविद्युत परियोजना के सिविल और इलेक्ट्रो मैकेनिकल के कार्य के लिए निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी हैं ।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार की केबिनेट कमेटी ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स द्वारा रेणुका जी डैम परियोजना हेतु 15 दिसम्बर 2021 को 6947 करोड़ रुपये की राशि अनुमोदित कर दी गई है जिससे परियोजना को आरम्भ करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है । इस परियोजना को भारत सरकार की तकनीकी सलाहकार समिति द्वारा पहले ही अनुमोदित किया जा चुका है । उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेष पावर कारपोरेशन द्वारा स्थापित समस्त परियोजनाएं सुचारू रूप से कार्य कर रही है तथा राज्य के लिए अच्छा राजस्व प्राप्त हो रहा है । उन्होने बताया कि 580 मेगावाट की दो जलविद्युत परियोजनाएं क्रमशः 450 मेगावाट की शोंगटोंग कड़छम जल विद्युत परियोजना और 130 मेगावाट की कांषग स्टेज 2 व 3 परियोजनाएं निर्माणाधीन है ।
उन्होंने निगम के कर्मचारियों से और अधिक मेहनत करने की अपील की, जिससे निगम को आवंटित परियोजनाएं समयबद्ध पूर्ण की जा सके। मनमोहन शर्मा ने निगम के स्थापना दिवस पर सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर निगम के कर्मचारियों एवं परिवारजनों के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें निगम के कर्मचारियों एवं उनके बच्चों द्वारा लोक एवं फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियों द्वारा दर्शकां का मनोरजंन किया गया। इस अवसर पर 15 वें स्थापना दिवस पर आयोजित की गई खेल कूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।