IND vs AUS 3rd ODI Pitch Report: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बल्लेबाज या गेंदबाज किसे मिलेगी मदद? जानें कैसे होगी पिच

By Kusum | Oct 24, 2025

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच शनिवार, 25 अक्तूबर को खेला जाएगा। ये मुकाबला सिडनी के क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज को मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 मुकाबले जीतकर पहले ही अपने नाम कर चुकी है। वहीं अब टीम इंडिया तीसरा मुकाबला जीतकर अपनी साख बचाने उतरेगी जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरा मुकाबला जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी। 


ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारत के खिलाफ लगातार दो जीत के साथ सीरीज अपने नाम कर ली है। दूसरी ओर, भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। लगातार दो हार के बाद भारत आगामी मैच में जीत की उम्मीद करेगा। 


सिडनी पिच रिपोर्ट

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की सतह बल्लेबाज के अनुकूल है। 25 अक्तूबर को दर्शकों के लिए एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। टॉस जीतने वाली टीम को इस स्थिति में पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुनना चाहिए। 


सिडनी ग्राउंड में वनडे मैच के रिकॉर्ड

इस ग्राउंड में अब तक कुल 168 मैच खेले जा चुके हैं। जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 96 मैच जीते हैं। जबकि पहले गेंदबाजी करके जीते गए मैचों की संख्या 64 है। इसके अलावा पहली पारी का औसत स्कोर 224 है तो दूसरी पारी का औसत स्कोर 189 रहा है। 


प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी