IND vs AUS Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला, अनुष्का से लेकर अथिया शेट्टी और सारा तेंदुलकर पहुंची अहमदाबाद

By Kusum | Nov 18, 2023

क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को खेला जाएगा। दो बड़ी टीमों के बीच क्रिकेट का सबसे बड़ा मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महामुकाबले को देखने कई बड़ी हस्तियां अहमदाबाद पहुंच रही हैं। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री का नाम भी शामिल है। वहीं खिलाड़ियों के परिवार भी इस मुकाबले के लिए उन्हें सपोर्ट करने पहुंचेंगे। इस कड़ी में अनुष्का शर्मा, अथिया शेट्टी, सारा तेंदुलकर भी अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं। 


भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका टीम के साथ ही अहमदाबाद पहुंची थी। रविंद्र जडेजा, आर अश्विन जैसे खिलाड़ियों की पत्नियां पहले ही अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं। 


विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा बेटी वामिका संग चार्टेड प्लेन से अहमदाबाद पहुंची। वहीं शुबमन गिल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर शनिवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंची। साथ ही केएल राहुल की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी भी अहमदाबाद पहुंची। 


बता दें कि, फाइनल मुकाबले से पहले वायु सेना द्वारा एयर शो का आयोजन होगा। वहीं राष्ट्रगान के दौरान हवाई सो होता नजर आएगा। वहीं समापन आयोजन का भी इंतजाम होगा जिसमें कई संगीतकार और गायक अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। 

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन