IND vs AUS: गाबा टेस्ट में टीम इंडिया कंगारुओं को देगी शिकस्त! बस मान ले मैथ्यू हेडन की ये सलाह

By Kusum | Dec 12, 2024

टीम इंडिया ने पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तो उसने गाबा में कंगारुओं को हराकर सीरीज अपने नाम की थी। फिलहाल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 1-1 से बराबरी पर है और गाबा में तीसरा टेस्ट खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने भारतीय गेंदबाजों को सलाह दी है कि वे शनिवार से यहां शुरू हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में चौथी और पांचवीं स्टंप लाइन को लक्ष्य बनाएं और गाबा की पिच से मिलने वाले उछाल का फायदा उठाएं। 


एडिलेड में गुलाबी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत के बाद पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है। भारत ने पर्थ में पहला टेस्ट 295 रनों से जीता था। हेडन ने गाबा में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को आउट करने के तरीके पर अपने विचार शेयर किए। उन्होंने कहा कि, भारत को जब भी गेंदबाजी करने का मौका मिलता है तो उन्हें चौथी औऱ पांचवीं स्टंप लाइन पर थोड़ा और अधिक भरोसा करना चाहिए। सबसे अहम बात ये है कि उन्हें उछाल का उपयोग करने की जरूरत है। 


हेडन ने कहा कि, ब्रिस्बेन में तेज गेंदबाजी इकाई के लिए ये अहम चीज है। टेस्ट मैच क्रिकेट में लाल गेंद निश्चित रूप से अधिक परिचित है। ऑस्ट्रेलिया के पास गुलाबी गेंद से खेलने का हुनर है, वे इससे बहुत मैच जीत चुके हैं। 53 वर्षीय हाथ के बल्लेबाज ने भारतीय बल्लेबाजों से चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में संभलकर खेलने को कहा। 


उन्होंने कहा कि, भारत को बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए, उन्हें समय लेकर बल्लेबाजी करनी चाहिए। उन्हें टेस्ट मैच क्रिकेट में एक दिन बल्लेबाजी करनी चाहिए। एक दिन से कम स्वीकार्य नहीं है। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों होने पर भी भारत को पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि पर्थ में भारत जीता था, लेकिन एडिलेड डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी। 

प्रमुख खबरें

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री

American tariff के दबाव में रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया, निवेशकों की चिंता बढ़ी