By Kusum | Nov 19, 2023
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी है। इस दौरान शुबमन गिल के आउट होने के बाद जब विराट कोहली मैदान पर आए तो उनका एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस गया। इस दौरान फैन की टी-शर्ट पर सेव फिलिस्तीन लिखा हुआ था।
ये घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि इस घुसपैठिए ने हाथ में फिलिस्तीन का झंडा भी पकड़ा था और उसकी टी-शर्ट पर पीछे फ्री फिलिस्तीन भी लिखा हुआ था। जब ये शख्स मैदान में घुसा तो विराट और राहुल उसे दूर करने लगे। फिर कुछ ही देर में सुरक्षाकर्मियों ने आकर उस शख्स को मैदान से बाहर किया।