IND vs BAN Highlights: भारत का विजयी अभियान जारी, बांग्लादेश को 41 रन से हराकर फाइनल में पहुंची

By Kusum | Sep 24, 2025

एशिया कप 2025 भारत का विजयी कारवां जारी है। दुबई में खेले गए सुपर-4 मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।  इस दौरान टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 168 रन बनाए। जिसके जवाब में बांग्लादेश टीम 19.3 ओवर में 127 रन पर सिमट गई। वहीं भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 जबकि अक्षर पटेल और तिलक वर्मा ने 1-1 विकेट झटका।

 

169 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा। जहां तंजीद हसन तीन गेंद में एक रन ही बना सके। इमॉन ने 19 गेंद में 21 रन बनाए। जबकि तौहीद ह्रदौय 10 गेंद में सात रन बनाकर आउट हो गए। शमीम हुसैन खाता नहीं खोल सके, उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन भेजने का काम किया। कप्तान जाकिर अली भी कमाल दिखाने में असफल रहे और 4 गेंद में महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने उन्हें रन आउट किया। मोहम्मद सैफुद्दीन 7 गेंद में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जबकि सैफ ने 51 गेंद में 69 रन की पारी खेली लेकिन वो भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। 


टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 बनाए। हालांकि, भारत की शुरुआत धीमी रही लेकिन पावरप्ले में बतौर ओपनर जोड़ी शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने गियर बदले और ताबड़तोड़ रन बनाए। जहां गिल 19 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए। वहीं शिवम दो रन ही बना सके। जबकि अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 37 गेंद में 75 रन की अहम पारी खेली। सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए वह महज 5 रन ही बना सके। तिलक वर्मा 7 गेंद में 5 रन बना पाए तो हार्दिक पंड्या ने 29 गेंद में 38 रन की अहम पारी खेली। अक्षर पटेल 15 गेंद में 10 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं बांग्लादेश की तरफ से हुसैन ने दो जबकि मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

प्रमुख खबरें

Paush Amavasya 2025: इस साल की आखिरी अमावस्या कब है? जानें तिथि, महत्व और पूजा-विधि

अब जीरो टैक्स पर बिकेगा भारत का सामान, Oman के बिजनेस फोरम से मोदी ने किया CEPA पर गजब का ऐलान

BJP का मिशन Bengal! 29 और 30 दिसंबर को राज्य का दौरा करेंगे अमित शाह

RSS का शताब्दी वर्ष कार्यक्रम, मोहन भगवत सिलीगुड़ी में युवा सम्मेलन को करेंगे संबोधित