IND vs ENG 2nd Test: Edgbaston में भारत के आंकड़े परेशान करने वाले, Shubman Gill खत्म करेंगे 58 साल का सूखा!

By Kusum | Jun 28, 2025

2 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इससे पहले भारत को लीड्स टेस्ट में 5 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहे भारतीय टीम की नजर अब अगले मैच में हर हाल में वापसी करने पर होगी। वहीं दूसरी तरफ बेन स्टोक्स की टीम दूसरा टेस्ट जीतकर अपनी बढ़त को दोगुनी करना चाहेगी। 


हालांकि, एजबेस्टन में भारत के आंकड़ें परेशान करने वाले हैं। अगर इसका सकारात्मक पहलू देखें तो नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को जीत का खाता खोलने के साथ इतिहास रचने का मौका भी दिया है। दरअसल, एजबेस्टन में भारतीय टीम ने अब तक एक टेस्ट मैच नहीं जीता है। 


खत्म होगा 58 साल का सूखा 

टीम इंडिया ने 1967 में इस मैदान पर पहली बार टेस्ट मैच खेला था। 58 साल में टीम इंडिया इस मैदान पर 8 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान भारत को जीत नसीब नहीं हुई है। 7 में उन्हें हार झेलनी पड़ी है तो एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2022 में इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला था। 1986 में मुकाबला ड्रॉ कराया था। 


एजबेस्टन में बुमराह कर चुके हैं कप्तानी

2022 में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली भारतीय टीम को इंग्लैंड ने 7 विकेट से रौंदा था। इस मैच में ऋषभ फंत और रवींद्र जडेजा ने शतक ठोका था। दोनों ही खिलाड़ी 2 जुलाई से होने वाले मैच में भी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण बुमराह दूसरे टेस्ट से बाहर रह सकते हैं। 


एजबेस्टन में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड

जुलाई 1967- टीम इंडिया को 132 रन से हार मिली।

जुलाई 1974- भारत पारी और 78 रन से हारा।

जुलाई 1979- भारत पारी और 83 रन से हारा।

जुलाई 1986- मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ।

जुलाई 1996- भारतीय टीम 8 विकेट से हारी।

अगस्त 2011- भारत पारी और 242 रन से हारा।

अगस्त 2018- भारतीय टीम 31 रन से हारी।

जुलाई 2022- भारत को 7 विकेट से हार मिली।


प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी