IND vs ENG 3rd Test: शुभमन गिल और जैक क्रॉली के बीच हुए विवाद पर माइकल वॉन का बयान, जानें क्या कहा?

By Kusum | Jul 13, 2025

लॉर्ड्स में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खत्म होते-होते रोमांचक नजारा देखने को मिला। इस दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली समय बर्बाद करते दिखे। वहीं इन सबके बीच टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और जैक क्रॉली के बीच तनातनी देखने को भी मिली। इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि जैक क्रॉली की समय बर्बाद करने की रणनीति उनके द्वारा अब तक देखी गई सबसे बेहतरीन रणनीति थी लेकिन उन्होंने कहा कि भारत शिकायत नहीं कर सकता। वॉन का कहना है कि भारत ने भी दूसरे दिन यही तरीका अपनाया था। 


दरअसल, भारत के 387 रन पर आउट होने के बाद मेहमान टीम के पास तीसरे दिन के अंतिम सत्र में दो ओवर फेंकने का पर्याप्त समय था लेकिन क्रॉली के चोट का बहाना बनाने और जसप्रीत बुमराह के शुरुआती ओवर के दौरान तीन बार गेंद खेलने से पीछे हट जाने की रणनीति के कारण देरी हुई। 


भारत को इससे सिर्फ एक ओवर फेंकने का मौका मिला जिससे मेहमान टीम नाराज हो गई क्योंकि इंग्लैंड ने तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के दो रन बनाए। 


वॉन ने बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल पॉडकास्ट में कहा कि, ये समय की बर्बादी का अब तक का सबसे अच्छा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि, भारत शिकायत नहीं कर सकता क्योंकि कल गिल की पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। राहुल मैदान से बाहर थे और वह पारी की शुरुआत नहीं कर पाते। वॉन ने आगे कहा कि, ये दोनों टीमों के लिए एक जैसा मामला है। 


उन्होंने कहा कि, कोई भी टीम शिकायत नहीं कर सकती लेकिन क्या बेहतरीन ड्रामा था और क्या बेहतरीन दिन था। हमें चौथे और पांचवें दिन का खेल देखना है जो शानदार होगा। इंग्लैंड के एक अन्य पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने कहा कि 1-1 से बराबरी पर चल रही इस सीरीज में रोमांच लाने के लिए ऐसे ही ड्रामा की जरूरत थी। 

प्रमुख खबरें

Mumbai में 2024 में आवारा कुत्तों के काटने के 1.28 लाख मामले सामने आए: सरकार

Rafael Nadal ने दर्द से राहत के लिए दाहिने हाथ की सर्जरी करवाई

Kolkata पर चढा Messi का खुमार, आधी रात को स्वागत के लिये पहुंचे हजारों फुटबॉलप्रेमी

Indigo CEO लगातार दूसरे दिन DGCA की समिति के समक्ष हुए पेश