IND vs ENG: इंग्लैंड में इतिहास रच सकते हैं जसप्रीत बुमराह, वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब

By Kusum | Jul 21, 2025

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच बुधवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में शुरू होगा। मेजबान इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत को लॉर्ड्स में पिछले मुकाबले में 22 रनों से करीबी हार झेली पड़ी थी। भारत की मैनेचेस्टर में धमाकेदार वापसी पर नजर होगी। वहीं, इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह इतिहास रच सकते हैं। उनके निशाने पर वसीम अकरम का दमदार रिकॉर्ड होगा

दरअसल, बुमराह इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन सकते हैं। वह लिस्ट में फिलहाल तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने अभी तक इंग्लैंड में 11 मैचों में 49 शिकार किए हैं। उन्हें फेहरिस्त में नंबर वन बनने के लिए सिर्फ 5 विकेट चाहिए। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज पेसर वसीम अकरम 14 मैचों में 53 विकेट के साथ शीर्ष पर काबिज हैं। दूसरे पायदान पर भारत के ईशांत शर्मा हैं, जिन्होंने 15 मैचों में 51 विकेट लिए।

वहीं बुमराह इंग्लैंड में जारी सीरीज में अच्छी लय में दिखे हैं। वह दो मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने दो फाइफर लिए हैं। वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं। उनसे आगे मोहम्मद सिराज हैं, जिन्होंने तीन मैचों 13 विकेट झटके हैं। हालांकि, बुमराह की मैनचेस्ट टेस्ट में उपलब्धता अभी तक निश्चित नहीं है। उन्हें चौथे मैच में वर्कलोड के चलते आराम देने की चर्चा हो रही है। उन्हें बर्मिंघम में भी आराम दिया गया था। 

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी