इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं Devdutt Padikkal

By Kusum | Feb 29, 2024

भारत और इंग्लैंड के बीच 7 मार्च से धर्मशाला में पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम अभी तक 4 खिलाड़ियों को डेब्यू करा चुकी है। वहीं अब कहा जा रहा है कि, देवदत्त पडिक्कल को आखिरी टेस्ट में डेब्यू का मौका दिया जाएगा। 


भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल अभी तक फिट नहीं हो सके हैं। राहुल हाल ही में अपनी चोट की जांच कराने के लिए लंदन गए थे। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार राहुल के मैच से पहले फिट हो पाने की संभावना नहीं है। धर्मशाला में मुकाबला 7 मार्च से शुरू होगा, जबकि भारतीय टीम यहां 3 मार्च को एकट्ठा होगी। 


बीसीसीआई के एक सूत्र ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया कि, पडिक्कल धर्मशाला में डेब्यू करेंगे। राहुल के उपलब्ध होने की संभावना नहीं है और टीम प्रबंधन पडिक्कल पर नजर रखना चाहता है क्योंकि ये आईपीएल से पहले आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच है। 


रजत पाटीदार अपने डेब्यू के बाद से एक पारी को छोड़कर खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ने 6 पारियों में 10 की औसत से 32,9,5,0,17,0 रन बनाए हैं। पाटीदार के खराब प्रदर्शन के सामने आते ही पडिक्कल का डेब्यू लगभग तय माना जा रहा था। 


दूसरी ओर, देवदत्त पडिक्कल ने दिखाया है कि उनके पास रेड-बॉल क्रिकेट में रन बनाने की क्षमता है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए और फिर इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। पिछले फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम चार शतक हैं, जिसमें इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी एक शतक शामिल है। 

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा