IND vs ENG: इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, जानें इंग्लैंड के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन

By Kusum | Jan 21, 2025

22 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इंग्लैंड ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है जबकि टीम इंडिया मुकाबले से पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेगी। लेकिन उससे पहले बड़ा सवाल ये है कि किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा और किसे बाहर बैठना पड़ेगा। बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने इस सीरीज के लिए 15 सदस्दीय टीम का ऐलान किया है लेकिन मौका केवल 11 को ही मिलेगा। 


इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में सूर्युकमार यादव एक बार फिर से कप्तानी करते हुए दिखेंगे। सीरीज के ज्यादातर य़ुवाओं को मौका दिया गया है। जहां तक पहले टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह ना पाने वाले खिलाड़ियों की बात है तो इसमें पहला नाम तो ध्रुव जुरेल का ही आता है। वे टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुने गए हैं। इससे पहले विकेट कीपर तो संजू सैमसन ही होंगे और उनका खेलना पक्का है। 


वहीं सीरीज के दो सलामी बल्लेबाज चुने गए हैं इसमें पहला नाम संजू सैमसन का है और दूसरा अभिषेक शर्मा हैं। तीसरा कोई विकल्प है ही नहीं। संजू सैमसन खेलेंगे तो कीपिंग की जिम्मेदारी भी वही निभाते हुए दिखेंगे। ऐसे में बतौर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल खेलेंगे, इसकी संभावना काफी कम है। वहीं अगर प्लेइंग इलेवन में जगह ना पाने वाले दूसरे खिलाड़ी की बात करें तो हर्षित राणा हो सकते हैं। 


वहीं टीम इंडिया दो गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। इसमें मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के नाम सबसे पहले आते हैं। जहां एक ओर शमी की लंबे लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो रही है। वहीं अर्शदीप सिंह भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने गए हैं, ऐसे में उन्हें अपनी रिदम पाने का बेहतर मौका होगा। तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका हार्दिक पंड्या निभा सकते हैं इसका मतलब है कि हर्षित राणा के लिए मौका नहीं बन पा रहा है। 

 

वहीं इसके अलावा दो और खिलाड़ी जो इस मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर रह सकते हैं, वे रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर हो सकते हैं। जहां तक टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो पूरी संभावना है कि स्पिनर के तौर पर पहली च्वाइस अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती होंगे। अक्षर पटेल तो इस सीरीज के लिए उपकप्तान चुने गए हैं तो उनका खेलना तो पक्का है। वहीं वरुण चक्रवर्ती ने पिछले कुछ वक्त में कमाल का खेल दिखाया है। इसलिए उनका भी खेलना तय सा लग रहा है। तीसरे स्पिनर की जरुरत शायद नहीं पड़ेगी। अगर तीसरे स्पिनर के रूप में वॉशिंग्टन सुंदर को मौका मिलता है तो फिर नितीश कुमार रेड्डी को बाहर बैठना पड़ सकता है। इससे बल्लेबाजी थोड़ी सी कमजोर हो जाएगी। 


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नितीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।


प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची