IND vs ENG Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग, फ्री में यहां देख सकते हैं

By Kusum | Jun 19, 2025

शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। पहली सीरीज इंग्लैंड में हैं। यहां पिछले 18 सालों से टीम इंडिया कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। धोनी और विराट भी यहां बतौर कप्तान टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाए हैं। अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के मिश्रण वाली ये टीम इतनी कमजोर भी नहीं है कि इंग्लैंड इसे आसानी से हरा दे। जो भी ये सीरीज रोमांचक होने वाली है। इन मैचों की लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर होगी।          


भारत वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो रही है। पहला टेस्ट लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। सीरीज अगस्त तक चलेगी, आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच द ओवल में खेला जाएगा। 


IND vs ENG का लाइव प्रसारण कहां?

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के सभी पांच मैचों को लाइव अगर आप टीवी पर देखना चाहते हैं तो बता दें कि लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। 


IND vs ENG का लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

IND vs ENG लाइव टेलीकास्ट के राइट्स सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं लेकिन भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी। सीरीज के लिए दोनों के बीच एक करार होने की खबर पहले आई थी। 


IND vs ENG टेस्ट सीरीज फ्री में कहां देखें? 

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैचों का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में होगा। इसके लिए कोई स्पेशल प्लान की जरूरत नहीं होगी। 

 

IND vs ENG टेस्ट मैचों का शेड्यूल

20 से 24 जून (हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड)

2 से 6 जुलाई (एजबेस्टन स्टेडियम)

10 से 14 जुलाई (लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड)

23 से 27 जुलाई (ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड)

31 जुलाई से 4 अगस्त (द ओवल)


सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होंगे। टॉस का समय आधे घंटे पहले 3 बजे का है।

प्रमुख खबरें

Rafael Nadal ने दर्द से राहत के लिए दाहिने हाथ की सर्जरी करवाई

Kolkata पर चढा Messi का खुमार, आधी रात को स्वागत के लिये पहुंचे हजारों फुटबॉलप्रेमी

Indigo CEO लगातार दूसरे दिन DGCA की समिति के समक्ष हुए पेश

SBI ने ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटायी