IND vs ENG: इंग्लैंड में रविंद्र जडेजा का कारनामा, गावस्कर-स्टीव वॉ का बड़ा रिकॉर्ड किया ध्वस्त

By Kusum | Aug 03, 2025

इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट की पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने 9 रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने 77 गेंदों पर 5 चौकों के साथ 53 रन की अहम पारी खेली। इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बनाए जिसमें जडेजा का भी अहम योगदान रहा।

जडेजा ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दम पर कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड्स बनाए और अब वह इंग्लैंड में भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा र बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए और सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया साथ ही एक टेस्ट सीरीज में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 5वें नंबर पर आ गए और स्टीव वॉ को पछाड़ दिया है।

रविंद्र जडेजा अब भारत की तरफ से इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। जडेजा ने इंग्लैंड की धरती पर अब तक टेस्ट में 33 पारियों में 1158 रन बनाए हैं जबकि सुनील गावस्कर ने 28 पारियों में 1152 रन बनाए थे। इस लिस्ट में 1575 रन के साथ सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं जिन्होंने ये रन 30 पारियों में बनाए थे।

वहीं एक टेस्ट सीरीज में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जडेजा अब 5वें नंबर पर आ गए और स्टीव वॉ को पछाड़ दिया। जडेजा ने इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 516 रन बनाते हुए वॉ को पछाड़ दिया। वॉ ने 1989 में इंग्लैंड के खिलाफ ही एक टेस्ट सीरीज में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 506 रन बनाए थे। 

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त