IND vs ENG: ओवल में इन दो खिलाड़ियों को हो सकती है टीम इंडिया में वापसी, जसप्रीत बुमराह भी आएगा फैसला

By Kusum | Jul 29, 2025

एंडरसन- तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल में खेला जाएगा। फिलहाल अभी तक सीरीज में इंग्लैंड टीम 2-1 से आगे है, वहीं इससे पहले चौथा टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ खेला गया। वहीं भारत इस सीरीज को 2-2 करने के लिए ओवल में इंग्लैंड को हराना चाहेगी। 


इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर काफी चर्चा है। जहां विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण आखिरी मैच से बाहर हो चुके हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं इस पर भी अभी जानकारी सामने आई है। 


कुलदीप यादव की होगी वापसी! 

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अभी तक कुलदीप यादव को एक भी मैच में मौका नहीं मिला है। रिपोर्ट्स के अनुसार कुलदीप यादव को ओवल टेस्ट में मौका मिल सकता है। ड्राई सरफेस पर उनकी स्पिन गेंदबाजी कारगर साबित हो सकती है। 


तेज गेंदबाज आकाशदीप चौथे टेस्ट में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे और उनकी अंशुल कंबोज को डेब्यू का मौका मिला था। कंबोज डेब्यू मैच में कमाल नहीं दिखा पाए और अब फिटनेस हासिल कर चुके आकाश को उनकी जगह मौका मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक आकाशदीप का दूसरे पेसर के रूप में खेलना तय है और वह सिराज का साथ देते दिख सकते हैं। 


हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह सिर्फ तीन मैच ही खेलने वाले थे, जो उन्होंने खेल लिए हैं। अब देखना होगा कि ओवल में बुमराह उपलब्ध रहते हैं या नहीं। बुमराह को लेकर अगले 24 घंटे में स्थिति साफ हो सकती है। वहीं अगर बुमराह ओवल टेस्ट नहीं खेलते हैं तो फिर अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है। 

प्रमुख खबरें

IPL 2026 Mini Auction: केकेआर सबसे बड़ी पर्स के साथ मैदान में, कैमरन ग्रीन पर रहेंगी निगाहें

Adelaide Test से पहले इंग्लैंड की प्लेइंग XI घोषित, जोश टंग की रेड-बॉल में वापसी

India vs South Africa तीसरा T20I: बुमराह बाहर, कुलदीप-वरुण की जोड़ी से उम्मीदें

Lionel Messi India Tour 2025: दिल्ली में GOAT टूर का आखिरी पड़ाव, खेल जगत की दिग्गज हस्तियों से मुलाकात