IND vs ENG: ट्रेनिंग सेशन में ही चोटिल हुए ऋषभ पंत, अब मेडिकल टीम ने दिया ये लेटेस्ट अपडेट

By Kusum | Jun 09, 2025

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को भारत का 37वां टेस्ट कप्तान बनाया गया। सीरीज हेडिंग्ले में शुरू होगी, जिसके बाद एजबेस्टन, लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफर्ड और ओवल में टेस्ट मैच खेले जाएंगे। शुभमन गिल के नेतृ्त्व में टीम ने रविवार को प्रैक्टिस शुरू कर दी है। हालांकि, ट्रेनिंग सेशन के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के हाथ में चोट लगी, जिसने भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ा दी है। 

ऋषभ पंत को आगामी दौरे के लिए बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें टीम का उप कप्तान चुना गया है। चोट से वापसी के बाद ऋषभ पंत व्हाइट बॉल क्रिकेट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। 

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से लीड्स से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले लॉर्ड्स में अभ्यास करके दौरे की शुरुआत की। इस दौरान प्रैक्टिस करते समय ऋषभ पंत को चोट लगी। विकेटकीपर बल्लेबाज पंत को ट्रेनिंग सेशन के दौरान बाएं हाथ पर चोट लगी थी। 

तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के नाम वाली इस सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून को लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू होगा, उसके बाद एजबेस्टन, लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफर्ड और द ओवल में मैच खेले जाएंगे। ये सीरीज 2025-27 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा है। भारतीय टीम शुक्रवार की रात को मुंबई से ब्रिटेन के लिए रवाना हुई थी। 

प्रमुख खबरें

कांग्रेस की रैली में हुआ पीएम मोदी का अपमान! राज्यसभा में जेपी नड्डा की मांग, सोनिया गांधी को मांगनी चाहिए माफी

ताबड़तोड़ गोलियां, बिछी लाशें, यहूदियों पर अटैक, ईरान में क्यों शुरू हुई खलबली

भारत वैश्विक स्तर पर सबसे आशावादी उपभोक्ता बाजारों में से एक है: बीसीजी रिपोर्ट

प्रधानमंत्री के खिलाफ नारों के लिए देश से माफी मांगें कांग्रेस नेता: लोकसभा में रीजीजू