IND vs ENG: शोएब बशीर की चोट ने इंग्लैंड को दी टेंशन, बल्लेबाजी करने के लिए फिट नहीं

By Kusum | Jul 13, 2025

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन गेंदबाजी के दौरान चोटिल हुए ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की फिटनेस को लेकर इंग्लैंड चिंतित है। बशीर चौथे दिन के खेल से पहले अभ्यास के दौरान चौथी और पांचवीं अंगुली पर भारी पट्टियां बंधे हुए थे, लेकिन ये स्पष्ट नहीं है कि वह बल्लेबाजी के लिए फिट होंगे या नहीं। 

चौथे दिन सुबह इंग्लैंड की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, अपनी बाईं अंगुली की चोट के बाद, शोएब बशीर पर नजर रखी जा रही है और उम्मीद है कि वह टेस्ट की चौथी पारी में गेंदबाजी करेंगे। तीसरी पारी में वह बल्लेबाजी करेंगे या नहीं, इस पर फैसला समय आने पर लिया जाएगा। एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले चौथे टेस्ट में उनकी भागीदारी का आकलन मैच के अंत में किया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि बशीर को ये चोट रवींद्र जडेजा को गेंदबाजी करते हुए उस समय लगी जब जडेजा ने एक शक्तिशाली ड्राइव सीधे उनकी तरफ मारा। तकनीकी रूप से कॉट एंड बोल्ड का मौका होने के बावजूद बशीर के हाथ पर जोरदार चोट लगी। इसके बाद उनका ओवर जो रूट ने ओवर पूरा किया। 

लोकेश राहुल ने लॉर्ड्स में शतक लगाया, जिससे भारत तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के पहली पारी के 387 रनों की बराबरी करने में सफल रहा। जडेजा लगातार तीसरा अर्धशतक बनाने के बाद क्रिस वोक्स की गेंद पर लेग साइड में ग्लांस करने की कोशिश में विकेट के पीछे लपके गए। आकाश दीप को मैदान अंपायर द्वारा दिए गए दो एलबीडब्ल्यू फैसलों की डीआरएस की मदद से पटलने में सफल रहे लेकिन एक छक्का लगाने के बाद वह आउट हो गए।   

प्रमुख खबरें

900 करोड़ का फंसा पेंच! IndiGo ने खटखटाया दिल्ली HC का दरवाजा, जस्टिस जैन ने सुनवाई से खुद को किया अलग

जयराम रमेश का तंज, मैं राजनाथ सिंह को बताना चाहता था कि अगर आप सरकार में टिके रहना चाहते हैं तो गुजराती सीख लें

Tara Sutaria और Veer Pahariya ने बताई अपनी पहली डेट की पूरी कहानी

Kerala local body polls: तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की बंपर जीत, PM मोदी गद-गद, कहा- केरल की राजनीति के लिए ऐतिहासिक पल