Asian Games 2023: भारत के लिए डेब्यू मैच में राष्ट्रगान के दौरान रोते नजर आए साई किशोर, दिल छूने वाला वीडियो

By Kusum | Oct 03, 2023

एशियन गेम्स 2023 के क्रिकेट इवेंट में भारत ने जीत के साथ आगाज किया है। जहां भारतीय टीम ने नेपाल को क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले में 23 रन से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। वहीं भारत की ओर से इस मुकाबले में साई किशोर और जितेश शर्मा ने डेब्यू किया। इस दौरान मुकाबले से पहले नेशनल एंथम के समय साई किशोर का एक दिल जीतने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 


दरअसल, रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में भारतीय टीम इस इवेंट में हिस्सा ले रही है। वर्ल्ड कप और एशियन गेम्स की तारीखों का आपस में मेल नहीं हो रहा था जिसके बाद बीसीसीआई ने एशियाई खेलों के लिए दूसरी टीम को भेजा। वहीं साई किशोर का ये पहला इंटरनेशनल मुकाबला था और मैच से पहले राष्ट्रगान के समय वो इतना भावुक हो गए कि रोने लगे। उनके इस वीडियो पर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। 


साई किशोर ने अपने कोटे के चार ओवर में 25 रन देकर एक विकेट चटकाया। रवि बिश्नोई के बाद साई इस मैच के भारत के दूसरे सबसे किफायती गेंदबाज रहे। 


साई किशोर के इस वीडियो को देखकर भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने अपनी खुशी भी जाहिर की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, जो लोग कड़ी मेहनत करते हैं उन्हें फल देने के लिए भगवान के पास अपने तरीके हैं। ये अविश्वनीय खिलाड़ी जिसने सफेद गेंद से घरेलू क्रिकेट में अपना दबदबा बनाया है वह सही मायने में एक सुपरस्टार है। मैं उसके लिए इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता। सुबह उढा तो प्लेइं 11 मं उसका नाम देखा तो भावुक हो गया। आप चाहते हैं कि कुछ लोग अच्छा करें, वह हमेशा मेरी सूची में टॉप पर था। जिस तरह से उसने अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है, उससे आपको उसके बारे में सबकुछ पता चलता है। उसका बल्लेबाजी में निखार सबको हैरान करने वाला था और वहां से वह पूरी तरह से ऐसे व्यक्ति में बदल गया जिस पर किसी भी प्रारुप में भरोसा किया जा सकता है।"


बता दें कि, इस मुकाबले में साई किशोर ने खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। किशोर ने नेपाल के खिलाफ मैच में तीन कैच पकड़े जो कि डेब्यू मैच में तीन कैच पकड़ने वाले पहले भारतीय हैं। हालांकि, उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने बेहद ही किफायती गेंदबाजी की। 

प्रमुख खबरें

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया