जब दुबई के सड़कों पर घूमने निकले कप्तान रोहित शर्मा, फैंस का लग गया जमावड़ा- Video

By Kusum | Feb 26, 2025

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को रौंदा और फिर पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई। इसके साथ ही टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं लगातार दो मैच जीतने के बाद टीम इंडिया ब्रेक पर है। क्योंकि अब टीम का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से 2 मार्च को है। ऐसे में खिलाड़ी आराम कर रहे हैं और कुछ दुबई में घूम रहे हैं। इस बीच रोहित शर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दुबई की सड़कों पर घूमते हुए दिख रहे हैं। 


 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शुरुआती दो गेम जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी कुछ दिन बाद मैदान पर उतरेंगे। इस बीच कप्तान रोहित शर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह दुबई में फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ सड़कों पर दिखे। इस दौरान फैंस ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। 


चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने फील्डिंग को छोड़ दिया जाए तो अभी तक गेंदबाजी और बैटिंग धमाकेदार प्रदर्शन किया है। भारत ने दोनों मैचों में विपक्षी टीमों को ऑलआउट किया है। शुभमन गिल और विराट कोहली ने शतक लगाया है। सलामी बल्लेबाज गिल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं श्रेयस अय्यर ने भी अहम पारियां खेली हैं। 

प्रमुख खबरें

T20 World Cup 2026: सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया का ऐलान, गिल बाहर, ईशान किशन की सरप्राइज एंट्री

Kitchen Hacks: किचन सुपरहीरो हैं नींबू के छिलके, बदबू, चिकनाई और जिद्दी दागों का होगा सफाया, जानें आसान उपाय

Hyderabad Famous Temple: तेलंगाना का अद्भुत वेंकटेश्वर मंदिर, 12 फुट की भव्य प्रतिमा और वास्तुकला का संगम

भारत के Halal Certification को Oman की मंजूरी, आस्था का धंधा करने वालों का खेल होगा खत्म