सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानियों को सच्चाई से कराया रूबरू, जानें क्या कहा?

By Kusum | Sep 22, 2025

एशिया कप 2025 सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट को मात दी है।  वहीं भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता दिन-प्रतिदिन फीकी पड़ती जा रही है। मैच से पहले खूब हो हल्ला होता है, लेकिन मैदान पर दोनों टीमों में कोई मुकाबला ही नहीं दिखता। भारत के आगे पाकिस्तानी टीम काफी साधारण दिखाई देती है। पिछले सात मुकाबलों में भारतीय टीम जीती है। वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान को कड़वी सच्चाई से रूबरू कराया।

 

सूर्यकुमार से एक पाकिस्तानी पत्रकार का सवाल सीधा था कि, क्या आपको लगता है कि पाकिस्तान ने आज बेहतर प्रदर्शन किया? भारतीय कप्तान ने कहा कि, सर मैं इस सवाल पर कुछ बोलना चाहूंगा। मुझे ऐसा लगता है कि आप लोगों को ये सवाल पूछना बंद कर देना चाहिए राइवलरी के ऊपर। क्योंकि राइवलरी.. स्टैंडर्ड राइवलरी एक ही बात है सर। कोई टीम अच्छा क्रिकेट खेले या नहीं खेले। 


सवाल में प्रतिद्वंद्विता शब्द का जिक्र तक नहीं था। पाकिस्तानी पत्रकार ने ये बात कही। फिर सूर्यकुमार ने कहा कि, मेरे हिसाब से अगर दो टीमों को 15-20 मैच खेल रही हैं और अगर उसमें स्कोर 7-7 है या कोई 8-7 से आगे चल रहा हो तो उसको अच्छा क्रिकेट खेलना बोलते हैं और उसको राइवलरी बोलते हैं। 13-0, 10-1, मुझे पता नहीं क्या स्टेट है, लेकिन ये प्रतिद्वंद्विता नहीं रही। सूर्या ने सवाल का जवाब तो नहीं दिया लेकिन अपनी बात कह दी। 


ये प्रेस कॉन्फ्रेंस का आखिरी सवाल था। सूर्या ने खुशी से मुस्कुराते हुए गुड नाइट कहा। पिछले रविवार को सूर्या ने जीत को पहलगाम आतंकी हमलाों के पीड़ितों और सेना को समर्पित किया था। इसके मुकाबले में प्रतिद्वंद्विता वाला बयान काफी सरल और सीधा लग सकता है लेकिन पाकिस्तान को चोट उतनी ही लगी होगी।  

प्रमुख खबरें

Neha Kakkar के गाने Candy Shop पर मच रहा बवाल, लिरिक्स पर उठे सवाल, सिंगर की तुलना Dhinchak Pooja से हुई...

7 साल पीछे चलने वाले देश में अचानक गूंजा वंदे मातरम, दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे मोदी, Video वायरल

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ़ FIR दर्ज, एक्ट्रेस से सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद! जानें क्या है पूरा मामला

New Year 2026 Vacation Plan: नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए बनाएं प्लान, यहां देखें बेस्ट डेस्टिनेशन