IND vs PAK: कुलदीप यादव के नाम महारिकॉर्ड, पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट झटककर तोड़ा कई दिग्गजों का रिकॉर्ड

By Kusum | Sep 28, 2025

भारत के बेहतरीन स्पिनर कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने टीम के  खिला 4 ओर में 30 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। कुलदीप ने अपने इस स्पैलके दम पर एक महारिकॉर्ड अपने नाम किया जिसके साथ ही उन्होंने इरफान पठान, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या और आरपी सिंह का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। 


पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव ने फाइनल में 30 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। वो भारत की तरफ से टी20 फाइनल में सबसे बेस्ट गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने एक साथ इरफान, चहल, हार्दिक पंड्या और आरपी सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा दिया। कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी गेंदबाजी के दम पर महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 


कुलदीप ने तोड़ा बुमराह का रिकॉर्ड

कुलदीप यादव ने एशिया कप में कुल 17 विकेट झटक कर भारत की तरफ से टी20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अर्शदीप सिंह के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए और जसप्रीत बुमराह को पछाड़ दिया। अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 17 विकेट झटके थे। 

प्रमुख खबरें

7 साल पीछे चलने वाले देश में अचानक गूंजा वंदे मातरम, दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे मोदी, Video वायरल

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ़ FIR दर्ज, एक्ट्रेस से सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद! जानें क्या है पूरा मामला

New Year 2026 Vacation Plan: नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए बनाएं प्लान, यहां देखें बेस्ट डेस्टिनेशन

140 करोड़ लोगों की दोस्ती का संदेश लाया हूं...इथियोपिया की संसद में PM मोदी का संबोधन