IND vs PAK:पाक के सामने जल्दी ढह गया भारत का टॉप ऑर्डर, वायरल हो रहे मीम्स

By Kusum | Sep 02, 2023

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का महामुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और फिर शुबमन गिल अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं रोहित और कोहली को शाहीन अफरीदी ने पेविलयन भेजा। 


भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के फेल होने पर सोशल मीडिया पर फैंस ने दिग्गजों को काफी ट्रोल किया है। जिस कारण मीम्स की बाढ़ आ गई। 


शुरुआत में अच्छी लय में नजर आ रहे रोहित शर्मा ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए। उन्होंने 22 गेंदों में 11 रन ही बना पाए। उनके बाद विराट कोहली भी एक अच्छा शॉट लगाकर 7 गेंदों में 4 रन बनाकर शाहीन के शिकार बन गए। इसके बाद लंबे समय बाद मैदान पर वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर भी कमाल करने में नाकामयाब रहे। वो 14 रन बनाकर हारिस रऊफ की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद दबाव महसूस कर रहे शुबमन गिल भी 32 गेंदों में महज 10 रन बनाकर रऊफ की गेंद पर बोल्ड हो गए। 

प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा पर रवाना, यात्रा में जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान शामिल

Amit Shah ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

Saphala Ekadashi 2025: सफला एकादशी का व्रत करने से हर क्षेत्र में मिलती है सफलता, जानिए पूजन विधि और महत्व

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में नौ पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 90.58 प्रति डॉलर पर