By अंकित सिंह | Jan 03, 2022
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच का आज पहला दिन संपन्न हो गया है। पहले दिन दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजी बेहद ही कमजोर नजर आई। नियमित कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में उतरी टीम इंडिया का नेतृत्व केएल राहुल कर रहे थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद ही खराब रही और मयंक अग्रवाल 26 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे भी कुछ खास नहीं कर सके और क्रमशः 33 और 0 बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। हालांकि दूसरे छोर पर ओपनिंग करने आए कप्तान केएल राहुल डटे हुए थे। केएल राहुल और हनुमा विहारी ने पार्टनरशिप करने की कोशिश जरूर की लेकिन विहारी भी 20 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज भारतीय टीम पर लगातार दबाव बनाते जा रहे थे। केएल राहुल संघर्षशील बल्लेबाजी जरूर कर रहे थे लेकिन वह भी शार्ट गेंदों के खिलाफ कुछ असहज दिखाई जरूर दे रहे थे। केएल राहुल ने 128 गेंद में 13 अर्धशतक पूरा किया कप्तान के तौर पर उनका यह पहला अर्धशतक था। हालांकि अर्थशतक पूरा करने के बाद ही जेनसन की गेंद पर वह तुरंत ही आउट हो गए। इसके बाद ऋषभ पंत और आर अश्विन ने बल्लेबाजी क्रम को संभाला। दोनों ने मैदान पर टिकने की कोशिश जरूर की लेकिन पंत 17 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आर अश्विन ने भारत की ओर से शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 50 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 46 रन बटोरे जिससे कि टीम इंडिया एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।
जेनसन ने 31 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि तेज गेंदबाजों कागिसो रबाडा (64 रन पर तीन विकेट) और डुआने ओलीवियर (64 रन पर तीन विकेट) ने उनका अच्छा साथ निभाया। दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट पर 35 रन बनाकर अपना पलड़ा कुछ भारी रखा। दिन का खेल खत्म होने से पहले दक्षिण अफ्रीका ने ऐडन मार्कराम (07) का विकेट गंवाया जिन्हें मोहम्मद शमी (15 रन पर एक विकेट) ने पगबाधा आउट किया। स्टंप के समय कीगन पीटरसन और कप्तान डीन एल्गर दोनों जीवनदान का फायदा उठाकर क्रमश: 14 और 11 रन बनाकर खेल रहे थे। दक्षिण अफ्रीका की टीम अब भी भारत से 167 रन से पीछे है। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और शमी ने चौथे ओवर में ही मार्कराम को पगबाधा कर दिया।