भारत के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, ODI में पहली बार सभी खिलाड़ी बने स्पिनर्स का शिकार

By Kusum | Sep 12, 2023

एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के सभी 10 बल्लेबाज स्पिनर्स के हाथों आउट हुए। इसके साथ ही भारत के साथ ऐसा वनडे इतिहास में पहली बार हुआ है जब भारतीय 10 खिलाड़ी स्पिनर गेंदबाजों के खिलाफ आउट हुए हों। मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान टीम की शुरुआत अच्छी हुई लेकिन 12वें ओवर में भारत को शुबमन गिल के रूप में लगा। 

 

 वेल्लालागे ने झटके 5 विकेट 

दुनिध वेल्लालागे ने पहले गिल को 19 रन पर आउट किया। इसके बाद विराट कोहली को 3 और रोहित शर्मा को 53 रन पर पवेलियन भेजा। 


दुनिध वेल्लालागे ने पिछले साल जून 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में अपना पहला इंटरनेशनल डेब्यू किया। जिसमें उन्होंने 2 विकेट झटके। वहीं जुलाई 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। 


वहीं चरित असलांका ने भारत के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में खतरनाक गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा महीश तीक्षणा के खाते में एक विकेट गया। इस तरह स्पिनरों ने भारत के सभी 10 बल्लोबाजों को आउट किया। 

प्रमुख खबरें

जर्मनी में सरकार पर राहुल गांधी के बिगड़े बोल, बीजेपी ने कहा- भारत विरोधी ताकतों को एकजुट करने के लिए जाते हैं विदेश

Prabhasakshi NewsRoom: India में US और Chinese Embassy ने VISA को लेकर जो कहा है उससे भारतीयों पर बड़ा असर पड़ने वाला है

चौधरी चरण सिंह की जयंती ‘किसान सम्मान दिवस’ के रूप में मनाई जाएगी, CM योगी बोले- धरतीपुत्रों के हितों की रक्षा करना सभी का धर्म

गरीब कैदियों को जमानत या जुर्माना भरने में मिलेगी मदद, गृह मंत्रालय ने जारी किए नए निर्देश