Ravindra Jadeja को वनडे सीरीज के लिए टीम में क्यों नहीं मिली जगह, जानें अजीत अगरकर ने क्या कहा?

By Kusum | Jul 22, 2024

श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को मौका नहीं मिला है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम के चैंपियन बनने के बाद जडेजा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया था। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका चयन न होने पर सवाल खड़े हो रहे थे कि कहीं उनका वनडे करियर भी तो समाप्त होने की कगार पर तो नहीं है।

भारत के श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान अजीत अगरकर ने जडेजा को लेकर कहा कि आगे खूब टेस्ट क्रिकेट होना है, ऐसे में उन्हें वनडे सीरीज में नहीं चुना गया। अगरकर ने ये भी कहा कि टीम घोषित करते वक्त ही साफ कर देना चाहिए था कि वह ड्रॉप नहीं हुए हैं, बल्कि आराम दिया गया है।

साथ ही अगरकर ने कहा कि, अक्षर और जड्डू दोनों को 3 मैचों की सीरीज के लिए लेना व्यर्थ होता। उन्होंने (जडेजा) वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें बिल्कुल भी ड्रॉप नहीं किया गया। अगर हम उन्हें लेते तो उनमें से कोई भी हर मैच नहीं खेल पाता। एक बड़ा टेस्ट सीजन आने वाला है। मुझे लगता है कि शायद हमें टीम की घोषणा करते समय ही ये स्पष्ट कर देना चाहिए था। वह अभी भी फॉर्मेट का हिस्सा हैं वह हमारे लिए बहुत अहम खिलाड़ी भी हैं।

रविंद्र जडेजा का वनडे करियर

रविंद्र जडेजा ने अपना आखिरी वनडे 19 नवंबर 2023 को खेला था। ये मैच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इस मैच में उन्होंने 9 रन बनाए थे जबकि उन्हें किसी भी विकेट की सफलता नहीं मिली थी। वहीं जडेजा के वनडे करियर की बात करें तो 197 मैच की 132 पारी में 32.42 की औसत और 85.06 की स्ट्राइक रेट से 2756 रन बनाए। उन्होंने 13 अर्धशतक जड़े और 87 उनका सर्वोच्च स्कोर है। 189 पारी में 36.07 की औसत और 4.88 की इकॉनमी से 220 विकेट झटके।

प्रमुख खबरें

भारत के लिए नेपाल ने पलट दिया पूरा नियम, नोट बैन पर सरकार का बड़ा फैसला

Jordan किंग से मिलकर मोदी ने किया ऐसा ऐलान, झूम उठे 140 करोड़ भारतीय

Pakistan से जबरदस्त बदला लेने वाला है इजरायल, एक्शन मोड में मोसाद!

IPL 2026 | आईपीएल 26 मार्च से 31 मई के बीच होगा, जान लीजिए इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ी हर जानकारी