IND vs UAE Highlights: एशिया कप 2025 में भारत का जीत के साथ आगाज, यूएई को 9 विकेट से हराया

By Kusum | Sep 10, 2025

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत का एशिया कप 2025 में जीत के साथ आगाज हुआ है। भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से हराया है। भारत को सिर्फ 58 रनों का लक्ष्य मिला था। वहीं टॉस गंवाकर यूएई टीम ने 13.1 ओवर में 57 रनों पर ढेर हो गई। ये यूएई टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे छोटा स्कोर है।

भारत की तरफ से ओपनिंग करने आए शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन शुरुआत की। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और तीन छक्के भी जड़े। इसके अलावा शुभमन गिल ने 9 गेंदों में नाबाद 20 रन जोड़े। उनके बल्ले से दो चौके और एक छक्का निकला। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 7 रन बनाए। यूएई की तरफ से जुनैद सिद्दीकी ने एक मात्र विकेट झटका।

वहीं टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम की तरफ से आलीशान शराफू ने (22) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। कप्तान मुहम्मद वसीम ने 19 रन बनाए। विकेटकीपर राहुल चोपड़ा (3) और हर्षित कौशिक (2) समेत यूएई के आठ खिलाड़ी दहाई अंक में नहीं पहुंचे। कुलदीप ने नौवें ओवर में तीन शिकार किए, जिससे यूएई की कमर टूट गई। 

भारत की तरफ से स्पिनर कुलदीप यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे ने गदर काटा। कुलदीप ने 2.1 ओवर में 7 रन देकर चार विकेट झटके। तो शिवम ने 2 ओवर में चार रन खर्च करके तीन विकेट झटके। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट हासिल किया। 

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी