मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के निर्दलीय उम्मीदवार को मिली धमकी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2019

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार को कुछ अज्ञात लोगों ने चुनाव प्रचार को लेकर कथित रूप से धमकी दी है। इस सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होना है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि चुनाव प्रचार के खिलाफ बृहस्पतिवार शाम को नील कुमार के मकान पर चस्पा किया गया चेतावनी भरा पत्र मिला। 

इसे भी पढ़ें: मुश्किल में कल्याण सिंह, राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग का पत्र HMO को भेजा

बुढ़ाना पुलिस थाने के थाना प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि पत्र में कहा गया है कि यदि उन्हे मुजफ्फरनगर जिले के होशियारपुर गांव में चुनाव प्रचार करते पाया गया तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और कुमार को सुरक्षा प्रदान की गयी है। उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे है। 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान