निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई दूसरे दिन भी विधानसभा से निलंबित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 21, 2022

निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई को बुधवार को लगातार दूसरे दिन असम विधानसभा से निलंबित कर दिया गया। उन्होंने सीमा क्षेत्र विकास मंत्री अतुल बोरा से बहस के बाद माफी मांगने से इनकार कर दिया था। प्रश्नकाल के दौरान, गोगोई ने पड़ोसी राज्यों द्वारा अतिक्रमण की गई असम की भूमि से संबंधित आंकड़ों में विसंगतियों का आरोप लगाया, जिसका बोरा जवाब दे रहे थे। जब मंत्री अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे तो गोगोई ने उन्हें टोका और आरोप लगाया कि गलत जानकारी दी जा रही है।

इसे लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। बोरा ने टोके जाने पर आपत्ति जताई तो गोगोई अपने रुख पर अड़े रहे कि मंत्री गलत जानकारी दे रहे हैं। एक बार गोगोई ने कुछ अपमानजनक शब्द कहा जिसपर सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी सदस्यों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत डेमरी ने कहा, “ अखिल गोगोई, आप यह नहीं कह सकते हैं। आप (बोरा से) माफी मांगें।” जब गोगोई ने माफी मांगने से इनकार कर दिया तो अध्यक्ष ने उन्हें पूरे दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया और मार्शल से उन्हें सदन से बाहर निकालने को कहा।

मार्शल उन्हें उठाकर बाहर ले गए। डेमरी ने कहा, “ कोई किसी को धमकी नहीं दे सकता। मैंने उनसे (गोगोई से) माफी मांगने को कहा, लेकिन उन्होंने नहीं सुना। मैं एक व्यक्ति के लिए सदन का कामकाज नहीं रोक सकता। अगर नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो अध्यक्ष केवल एक शब्द बोलकर उनकी सदस्यता समाप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सदस्य विरोध कर सकते हैं लेकिन वह कानून के दायरे में हो। सोमवार को भी, गोगोई को प्रश्नकाल के लिए निलंबित कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अपराध पर चर्चा के दौरान अध्यक्ष के निर्देश को नहीं माना था।

प्रमुख खबरें

JDS और BJP नेता महिलाओं का सम्मान करते हैं तो उन्हें पीड़िताओं से मिलने जाना चाहिए : Shivkumar

Ayodhya: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किए रामलला के दर्शन, सरयू तट पर की आरती, हनुमानगढ़ी भी पहुंचीं

Prajwal Revanna का राजनयिक पासपोर्ट तुरंत रद्द किया जाए: Siddaramaiah का प्रधानमंत्री से अनुरोध

T20 World Cup 2024: फिटनेस समस्याओं के कारण पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम का घोषणा में देरी