निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा दिया बड़ा बयान, कहा - जमीनी सर्वे के आधार पर मिलेगा पत्नी को ही टिकट

By सुयश भट्ट | Oct 01, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव का ऐलान हो चुका है। इसी कड़ी में खंडवा लोकसभा सीट से कांग्रेस में पूर्व मंत्री अरुण यादव अपना दावा पेश कर रहे हैं। वहीं निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा भी अपनी पत्नी के लिए जोर आजमाइस कर रहे हैं। टिकट को लेकर भोपाल स्थित कांग्रेस दफ्तर पहुंचे । बताया जा रहा है कि वहां उन्होंने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की है।

इसे भी पढ़ें:कन्हैया कुमार पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कसा तंज, कहा - मैं सिर्फ सहानुभूति रख सकता हूं 

दरअसल बीजेपी के नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद खाली हुई सीट खंडवा पर उपचुनाव होना है। जिसको लेकर विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी को कांग्रेस से टिकट दिलाने के लिए सक्रियता बढ़ा दी है। जानकारी के मुताबिक वे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करेंगे।

इसे भी पढ़ें:अरुण यादव ने किया दिल्ली दौरा, बड़े नेताओं से मुलाकात कर पेश की अपनी दावेदारी 

निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर सचमुच जमीनी सर्वे के आधार पर टिकट मिला तो मेरी पत्नी जयश्री ठाकुर को ही मिलेगा। अरुण यादव की दिल्ली में कमलनाथ और मुकुल वासनिक से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि वो बड़े नेता हैं।

प्रमुख खबरें

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप

भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर: Ram Nath Kovind

Ukraine Crisis को लेकर लगातार तीसरे दिन बैठक करेंगे अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारी