कन्हैया कुमार पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कसा तंज, कहा - मैं सिर्फ सहानुभूति रख सकता हूं

Kailash vijayvargiya
सुयश भट्ट । Oct 1 2021 12:23PM

कन्हैया कुमार ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा था कि, 'कांग्रेस पार्टी एक बड़े जहाज़ की तरह है। यदि यह बचती है तो मुझे लगता है कि कई लोगों की आकाँक्षाएँ बच जाएंगी, महात्मा गांधी की एकता, भगत सिंह का साहस और बी. आर. आंबेडकर का समानता का विचार भी बचा रहेगा।'

भोपाल। कन्हैया कुमार ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कन्हैया कुमार ने पार्टी में शामिल होने के बाद कहा, मैं कांग्रेस में शामिल इसलिए हुआ हूँ कि यह पार्टी नहीं, एक विचार है। यह देश की सबसे पुरानी और लोकतांत्रिक पार्टी है और मैं लोकतांत्रिक शब्द पर ज़ोर दे रहा हूँ। देश कांग्रेस के बिना नहीं बच सकता।

इसे भी पढ़ें:Prabhasakshi's Newsroom । कांग्रेस के हुए कन्हैया मगर जिग्नेश नहीं हो पाए शामिल, बोले- वैचारिक तौर पर साथ हूं 

कन्हैया कुमार के इस बयान के बाद बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर कोई गटर से निकलकर नाले में गिरकर फंस जाता है तो मैं केवल उसके साथ सहानुभूति रख सकता हूं। 

दरअसल कन्हैया कुमार के शामिल होने से पहले बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया था, ‘सर्जिकल स्ट्राइक की बरसी पर कांग्रेस कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी को ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ फेम स्वीकार करेगी। यह महज संयोग नहीं हो सकता। 

इसे भी पढ़ें:कन्हैया-मेवाणी के जरिए कांग्रेस कर पाएगी नैया पार? 

आपको बता दे कि कन्हैया कुमार ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा था कि, "कांग्रेस पार्टी एक बड़े जहाज़ की तरह है। यदि यह बचती है तो मुझे लगता है कि कई लोगों की आकाँक्षाएँ बच जाएंगी, महात्मा गांधी की एकता, भगत सिंह का साहस और बी. आर. आंबेडकर का समानता का विचार भी बचा रहेगा।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़