भारत ने फिर किया चीन का विरोध, कहा- POK में बंद करो निर्माण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2018

नयी दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में चीन द्वारा किये जा रहे निर्माण पर अपनी चिंताओं से बीजिंग को अवगत करा दिया है और उसे इसे रोकने को कहा है। विदेश राज्यमंत्री वी के सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत का यह सैद्धांतिक और निरंतर रूख रहा है कि पूरा जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।

 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के जम्मू कश्मीर प्रांत के एक हिस्से पर गैरकानूनी और जबरदस्ती कब्जा कर रखा है। सिंह ने कहा, ‘‘सरकार पीओके में चीनी निर्माण गतिविधियों से अवगत है। सरकार ने इन गतिविधियों पर अपनी चिंता को चीनी पक्ष, जिनमें शीर्ष स्तर शामिल है, से अवगत करा दिया है। इसे हम हमारी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के उल्लंघन के रूप में देखते हैं। हमने चीनी पक्ष से इन गतिविधियों को रोक देने के लिए कहा है।’’

प्रमुख खबरें

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America

World Cup में Surya तीसरे नंबर पर उतरें , भारत और वेस्टइंडीज का फाइनल चाहते हैं Lara

परिवारों की शुद्ध बचत तीन साल में नौ लाख करोड़ रुपये घटीः सरकारी आंकड़ा