इंग्लैंड प्रबल दावेदार पर भारत और आस्ट्रेलिया का दावा भी मजबूत: मैकग्रा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 27, 2019

नयी दिल्ली। आस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने आगामी विश्व कप में मेजबान इंग्लैंड को खिताब का प्रबल दावेदार बताया लेकिन साथ ही कहा कि मौजूदा फार्म को देखते हुए भारत और आस्ट्रेलिया का दावा भी मजबूत है। आस्ट्रेलिया की 2007 में खिताब जीत के दौरान टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मैकग्रा ने कहा कि हाल में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रदर्शन को देखते हुए ब्रिटेन में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप में इंग्लैंड को हराना आसान नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें: नए नियमों के साथ भारत के पहले खो-खो लीग को बनाया जाएगा और भी रोमांचक

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने मैकग्रा के हवाले से कहा, ‘‘इंग्लैंड की एकदिवसीय टीम काफी अच्छी है। मेरी नजर में वह इस विश्व कप में प्रबल दावेदार हैं इसलिए मुझे लगता है कि वे काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘संभवत: मैं अपने पूरे जीवन में भेदभाव नहीं कर सकता। आपको मौजूदा फार्म पर गौर करना होगा। इंग्लैंड की टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे मैं प्रभावित हूं। उन्होंने कुछ बेहद बड़े स्कोर खड़े किए हैं।’’

इसे भी पढ़ें: मेरी जिंदगी में नकारात्मक बातों के लिये जगह नहीं है: शिखर धवन

मैकग्रा ने कहा, ‘‘अधिकांश टीमें पहले 15 और अंतिम 15 ओवरों में तेजी से रन जुटाती हैं और बीच के ओवरों में स्थिति मजबूत करने की कोशिश करती हैं लेकिन इंग्लैंड, भारत जैसी टीमें पूरे 50 ओवर कड़ा क्रिकेट खेलती है और यह टी20 क्रिकेट का प्रभाव है। ’’ चेन्नई में एमआरएफ पेस फाउंडेशन के क्रिकेट निदेशक मैकग्रा का हालांकि मानना है कि भारत और आस्ट्रेलिया में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर देने की क्षमता है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कह रहा कि वे (इंग्लैंड) विश्व कप जीतेंगे। वे प्रबल दावेदार हैं और स्वदेश में उन्हें हराना मुश्किल होगा लेकिन उम्मीद करता हूं कि आस्ट्रेलिया अच्छा प्रदर्शन करेगा।’’

 

मैकग्रा ने कहा, ‘‘मेरे लिए दो असाधारण टीमें भारत और इंग्लैंड होंगी तथा उम्मीद करता हूं कि आस्ट्रेलिया अच्छा प्रदर्शन करेगा।’’

दायें हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की टीमों पर भी विश्व कप में नजर रहेगी लेकिन उन्होंने भविष्यवाणी की कि आस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में जगह बनाएगी।

 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा