भारत और फ्रांस जुलाई में करेंगे व्यापक वायु सैनिक अभ्यास

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2019

नयी दिल्ली। भारत और फ्रांस की वायु सेना दोनों देशों के बीच आपसी सैन्य संबंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए फ्रांस में एक जुलाई से दो हफ्ते तक व्यापक वायुसैनिक अभ्यास करेंगे। अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि ‘गरूड़’ अभ्यास के तहत भारतीय वायु सेना के सुखोई 30 लड़ाकू विमानों का बेड़ा फ्रांस के राफेल बहुउद्देशीय विमान के साथ इस युद्धाभ्यास में हिस्सा लेगा।

इसे भी पढ़ें: मेक्सिको में अंतरराष्ट्रीय धार्मिक संगठन के नेता को यौन अपराध के आरोप में किया गिरफ्तार

सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारतीय वायु सेना हवा में ईंधन भरने वाले विमानों को भी फ्रांस भेजेगी। दोनों रणनीतिक सहयोगियों के बीच यह सबसे बड़े हवाई अभ्यासों में एक होगा।

इसे भी पढ़ें: दुबई में एक पाकिस्तानी पर भारतीय की हत्या करने पर चलेगा मुकदमा

अधिकारियों ने बताया कि इस अभ्यास से भारतीय वायु सेना के कुछ पायलटों को फ्रांस की वायु सेना द्वारा संचालित राफेल विमानों को भी करीब से देखने जानने का मौका मिलेगा। इससे दो महीने पहले भारत और फ्रांस की नौसेना ने अरब सागर के साथ ही जिबूती में नौसैन्य युद्धाभ्यास में हिस्सा लिया था। 

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis