डोपिंग उल्लंघन में संयुक्त छठे स्थान पर है भारत: वाडा रिपोर्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2018

नयी दिल्ली। भारत ने डोपिंग उल्लंघन के मामले में शीर्ष दस में रहने का अपना खराब रिकार्ड बरकरार रखा है। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की 2016 में इकट्ठा किये गये नमूनों के आधार पर तैयार रिपोर्ट के अनुसार भारत संयुक्त छठे स्थान पर है। कल जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के 69 मामले पाये गये।

इतने ही मामले रूस में भी सामने आये जिस पर पिछले कुछ वर्षों से डोपिंग उल्लंघन के लिये निगरानी रखी जा रही है। भारत के लिये खुशी की बात यह है कि अब अपनी स्थिति में थोड़ा सुधार किया है। इससे वह लगातार तीन साल तक संयुक्त तीसरे स्थान पर रहा था। 

प्रमुख खबरें

Rafael Nadal ने दर्द से राहत के लिए दाहिने हाथ की सर्जरी करवाई

Kolkata पर चढा Messi का खुमार, आधी रात को स्वागत के लिये पहुंचे हजारों फुटबॉलप्रेमी

Indigo CEO लगातार दूसरे दिन DGCA की समिति के समक्ष हुए पेश

SBI ने ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटायी