भारत ने उबेर कप में आस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2018

बैकाक। साइना नेहवाल की अगुवाई में भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने उबेर कप के ग्रुप ए में अपने दूसरे मैच में आज यहां कमजोर आस्ट्रेलिया पर 4-1 की दमदार जीत दर्ज की। पहले मैच में कनाडा से 1-4 से हारने के बाद साइना और साथी खिलाड़ियों ने अच्छी वापसी की तथा पहले महिला युगल के अलावा सभी मैच जीते। विश्व में दसवें नंबर की साइना ने सुआन यु वेंडी चेन को 35 मिनट में 21-14, 21-19 से हराकर भारत को 1-0 से बढ़त दिलायी। मेघना जक्कामपुडी और पूर्विशा एस राम की जोड़ी हालांकि ग्रोन्या सोमरविले और रेनुगा वीरान से 13-21, 16-21 से हार गयी। 

 

इसके बाद 16 वर्षीय वैष्णवी रेड्डी जक्का ने जेनिफर टैम को 21-17, 21-13 से हराकर भारत को फिर से वापसी की। संयोगिता घोरपाड़े और प्राजक्ता सावंत ने दूसरे युगल मैच में लुईसा मा और एन लईस स्ली को 21-19, 21-11 से हराकर भारत को 3-1 से अजेय बढ़त दिलायी। गोवा की 19 वर्षीय अरुणा प्रभुदेसाई ने इसके बाद जेसिली फुंग को केवल 18 मिनट में 21-6, 21-7 से करारी शिकस्त दी। भारत नाकआउट के लिये क्वालीफाई कर पाता है या नहीं, यह बुधवार को जापान के खिलाफ होने वाले उसके मुकाबले के बाद ही तय हो पाएगा। 

 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana